IAS बनने के लिये कुछ खास Tips जो हर तैयारी करने बाले को जानना बहुत ही जरूरी है !
IAS बनना हर किसी का ख्बाब होता है , मेरा भी है , और आप सबका भी ! लेकिन IAS बनने का रास्ता बहुत ही संघर्ष से भरा होता है ! लेकिन ये संघर्ष बहुत कम हो जाता है यदि हमें कोई मार्ग दिखाने बाला हो ! तो दोस्तो आज हम आपको कुछ ऐसे खास Tips बताने जा रहे है जो आपकी राह की मुश्किलें कम कर देंगी और आपको IAS बनने में हमेशा मदद करेंगी ! इन Tips को IAS नीलम मिश्रा & ध्रुव कुमार ने शेयर किया है ! सिविल सर्विसेज की तैयारी करने से पहले इ स एग्जाम की फिलोसफी को समझना बहुत जरुरी है ! क्योंकि दिन-रात पढना, अच्छी कोचिंग जाना या सैकड़ों किताबें पढना इस एग्जाम में सफलता की गारंटी नहीं है ! सफल व्यक्ति का भाषण ना सुनें – तैयारी करने वाले सबसे बड़ी गलती यह करते हैं कि वे हर सफल व्यक्ति का भाषण बड़े गौर से सुनते हैं और उसे कॉपी करने की कोशिश करते हैं जो बहुत घातक साबित होता है क्योंकि सफल व्यक्ति कभी भी पूरी ईमानदारी से अपनी पढ़ाई का तरीका नहीं बताता ! वह हर चीज़ को बढ़ा- चढ़ाकर बताता है क्योंकि वह अपने आप को दूसरों से विशेष दिखाना चाहता है ! हम जो देखते, सुनते और पढ़ते हैं वह हमेशा सही नहीं होता –...