Join Indian Army

If 125 crore Indians skip only one time food...then with that food they can feed whole Pakistan more than 6 times a day"
"If 125 crore Indians Skip only one set of clothes to buy...then they can dress whole Pakistan whole year on their festivals"
"If 125 crore Indians Skip only one day recharge...then they can purchase whole Pakistans Telecommunications"
P.S: And though these Pakis believe that they will defeat India If war occurs.

                       












































भारतीय सेना के सर्वश्रेष्ठ अनमोल कथन


भारतीय सेना की स्थापना अप्रैल 1, 1895; 121 वर्ष पहले अंग्रेजों द्वारा की गयी थी | भारतीय सेना के पास 12.5 लाख सक्रिय सैनिक और 11.5 लाख सुरक्षित सैनिक है (जवानों की संख्या दुनिया में चीन के बाद सबसे अधिक है)। भारत की आजादी के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सेना को चार बार हराया है (1948, 1965, 1971 तथा 1999) तथा चीन से 1962 में एक बार हार मिली है। भारतीय सेना के प्रमुख कमांडर भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी हैं। भारतीय सेना आण्विक हथियार से लैस है और उनके पास उचित मिसाइल तकनीक भी उपलब्ध है। भारतीय सेना की ओर से दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र है।
1. मै तिरंगा लहराकर वापस आऊंगा या फिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा, लेकिन में वापस अवश्य आऊंगा |     
कैप्टेन विक्रम बत्रापरमवीर चक्र
2. जो आपके लिए जीवनभर का असाधारण रोमांच है वो हमारी रोजमर्रा की जिंदगी है |
लेह-लद्दाख राजमार्ग पर साइनबोर्ड

3. यदि अपना शौर्य सिद्ध करने से पूर्व मेरी मृत्यु आ जाये, तो ये मेरी कसम है कि मै मृत्यु को ही मार डालूँगा |

कैप्टेन मनोज कुमार पाण्डेयपरमवीर चक्र,गोरखा राइफल्स



4. हमारा झंडा इसलिए नहीं लहराता क्योंकि हवा चल रही होती है, बल्कि यह हर उस जवान की आखिरी सांस से लहराता है जो इसकी रक्षा में अपने प्राणों का त्याग कर देता है |

भारतीय सेना



5. हमें पाने के लिए आपको अवश्य ही अच्छा होना होगा, हमें पकड़ने के लिए आपको तीव्र होना होगा, किन्तु हमें जीतने के लिए आपको अवश्य ही बच्चा होना (धोखा देना) होगा |

भारतीय सेना



6. ईश्वर हमारे दुश्मनों पर दया करे ,क्योंकि हम तो करेंगे नहीं |

भारतीय सेना



7. हमारा जीना हमारा संयोग है, हमारा प्यार हमारी पसंद है, दुश्मन को मारना हमारा जुनून है |          

ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमीचेन्नई



8. यदि कोई व्यक्ति कहे कि उसे मृत्यु का भय नहीं लगता है, तो या तो वह झूंठ बोल रहा होगा या फिर वो गोरखा ही होगा|       

फील्ड मार्शल सैम मानेकशा



9. आतंकवादियों को माफ़ करना ईश्वर का काम है, लेकिन उनकी ईश्वर से मुलाकात करवाना हमारी जिम्मेदारी है |     


भारतीय सेना



10. इसका हमें अफ़सोस है कि हमें अपने देश को देने के लिए हमारे पास केवल एक ही जीवन है |  


ऑफिसर प्रेम रामचंदानी



11. भारत को जो करना नमन छोड़ दे,


  कह दो वो मेरा वतन छोड़ दे ||
मजहब प्यारा है जिसे भारत नहीं ,
  वो इसकी मिटटी में होना दफ़न छोड़ दे ||
"एक भारतीय फौजी"
12. जब आप घर जायें,
उन्हें हमारे बारे में जरूर कहना |
  आपके कल के लिए,
  हमने अपना आज दिया है ||
शहीद स्मारक कोहिमा
13. यहाँ तू और में,
     हिंदु मुसलमां के ,
फ़र्क में मर जाते हैं !!!
   और कुछ लोग,
हम दोनों की खातिर ,
  “बर्फ” में मर जाते हैं !!!
14. तू शहीद हुआ,
तो न जाने,
    कैसे तेरी माँ सोयी होगी?
लेकिन एक बात तो तय है कि ...
  तुझे लगने वाली गोली भी,
 सौ बार रोयी होगी !!!
कारगिल विजय दिवस की जीत पर
15. सच्चे सैनिक अपनी आखिरी सांस तक लड़ते हैं इसलिए नही कि वे अपने सामने वालों से नफरत करते हैं बल्कि इसलिए क्योंकि वे अपने पीछे खड़े लोगों से प्यार करते हैं |
भारतीय सेना


This is how Twitter users reacted after Army carried out 'surgical strikes' across LoC


: Indian Army sends out strong message, conducts surgical strikes on terror locations, inflicts 'significant casualties'



I am so proud & happy. Pakistan had it coming. For any army, any soldier, is his izzat"

Hats off to the special forces boys who have done this operation so professionally. This operation will become a benchmark & case study for special forces operations across the world. Credit due also to PM Narendra Modi who permitted this operation to go ahead: Major Gaurav Arya (Retd)

#ModiPunishesPak - This is how Twitter users reacted after Army carried out 'surgical strikes' across LoC




 As @narendramodi dropped enough hints, our response will be at a scale and time of our making, not calibrated wrt them

Dear Pakistani's you don't need to cross LOC fr getting killed
Army has started home delivery
Special festive season offer

Our PM just extended the Swachcha Bharat Abhiyaan across the border 😁😁 

u messed up with a wrong guy this time Pak. those MMS days r gone. Its @narendramodi now. ईट का जवाब पत्थर से मिलेगा

Never in th history of mankind hv so many owed so much to a single man. 


Pak Rats both in Pak & in India now know whom they are dealing with - his name is @narendramodi 

Looks like someone justified his chest size today.
This is India. You don't mess with us. Ever. #surgicalstrike.

Indian Army crosses LoC n strikes at terror pads operated by Pak. Proud of you Indian Army.  


Everyone should remember @narendramodi ji’s first reaction: People behind this will not go unpunished 
 @narendramodi shows what he meant when he said ‘Pakistan should be answered in the language it understands”


PM @narendramodi used both Diplomatic and Military resources available to hit back at Pak 

Comments

Popular posts from this blog

The Dangers of Double-Checking

थॉमस जैफर्सन के अनमोल विचार । THOMAS JEFFERSON QUOTES IN HINDI

Zika virus