आस्ट्रेलिया, अमेरिका व ब्रिट्रेन पलायन कर रहे हैं दुनिया के करोड़पति ………………………………………………………………………….. बेहतरी के लिए संदियों से पलायन करता रहा इंसान प्यारा उत्तराखण्ड स्पेशल रिपोर्ट : दुनिया में 2016 में 82000 धनकुवैर पलायन कर दूसरे देशों में बसे। सबसे अधिक 11000 आस्ट्रेलिया, 10000 अमेरिका व 3000 ब्रिट्रेन गये जबकि सन् 2015 में धनकुवैरों का अपना देश छोड़ कर विदेश में बसने की संख्या 64000 थी। न्यू वर्ल्ड वेल्थ द्वारा जारी एक आंखें खोलने वाले अध्ययन के अनुसार धन कुवैरों को विदेशों में बढ़ने की रफ्तार निरंतर बढ़ रही है। आस्ट्रेलिया में स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली संसार में सबसे बेहतर होने के लिए आस्ट्रेलिया को सबसे अधिक अरबपति बसने की प्राथमिकता देते है। उत्तराखण्ड राज्य गठन के बाद प्रदेश के 3000 से अधिक गांव उजड़ गये हैं लाखों घरों में ताले लग गये है। पर इन आंकडों के लिए आंसू बहाने वालों को शायद यह नहीं मालुम होगा कि पलायन इंसान की मूल प्रवृति है। कुछ लोग पलायन के पीछे क्षेत्र में शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार इत्यादि सुविधाओं के अभाव के कारण पलायन होना मानते है। परन...