उत्तराखंड में चल रहीं प्रमुख एवं अति महत्वपूर्ण योजनाएँ

आज हम आपको उत्तराखंड में चल रही और परीक्षा दृष्टिगत महत्वपूर्ण योजनाओं से अवगत कराने जा रहे हैं । इनसे पहले जानिए क्या है ?

1- राज्य खेल पुरस्कार – 2013
वर्ष 2013 से खेलों में विशिष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दिये जाने वाले पुरस्कारों में देवभूमि खेल रत्न, देवभूमि द्रोणाचार्य(प्रशिक्षकों को), और लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिये जाते हैं । पहली बार 2013 में जसपाल राणा को खेल रत्न, हरीसिंह थापा को द्रोणाचार्य पुरस्कार और पद्म बहादुर मॉल को लाइफटाइम आचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया । यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष 9 नवंबर (राज्य स्थापना दिवस) के अवसर पर प्रदान किए जाते हैं ।
अब बात योजनाओं की …..
2- मेरा गाँव मेरा धन योजना – 2014
राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही इस योजना में सरकारी भवनों को सरकारी नक्शे के अनुसार बनाने पर हर वर्ष 15 % ब्याज देने की घोषणा की गयी है । जिन गांवों में प्रवासियों द्वारा निवेश किया जाएगा उन्हें 1 लाख की सहायता राशि राज्य सरकार देगी ।
3- मेरा गाँव मेरी सड़क योजना –
इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 1 किमी तक की सड़कें ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा के तहत बनाई जाएंगी, जबकि 2 किमी तक की सड़कें ग्रामीण निर्माण विभाग के माध्यम से बनाई जाएंगी
4- ग्रामीण पर्यटन उत्थान योजना – 2014
ग्रामीण क्षेत्रों को पर्यटन के उद्देश्य से विकसित करने के लिए और ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए इस योजना का शुभारंभ किया गया है ।
5- खिलती कलियाँ योजना – 15 अगस्त 2015
बालिका शशक्तिकरण के उद्देश्य लिए इस योजना के अंतर्गत 6 वर्ष तक के बच्चों में कुपोषण के उन्मूलन के प्रयास किए जा रहे है ।
6- इन्दिरा अम्मा भोजन योजना – 19 नवंबर 2015
शहरी गरीबों को पौष्टिक भोजन देने हेतु इस योजना का शुभारंभ इन्दिरा गांधी के जन्म दिवस पर वर्ष 2015 में किया गया था । रजाया में सबसे पहले यह योजना देहरादून में शुरू की गयी थी ।
7- पालना योजना –2 अक्टूबर 2015
इस योझना के तहत, माता-पिता द्वारा किसी कारणवश त्यागे गए बच्चों को गोद रजाया सरकार के द्वारा लिया जाएगा ।  
8- नई जिंदगी – 2015
इस योजना के तहत नारी निकेतन मानसिक रूप से निःशक्त महिलाओं और बालिकों  के लिए कौशल विकास योजना शुरू करेगी ।  
नोट:- छत्तीसगढ़ में  इसी तरह  बाल हृदय योजना बनाई गयी है ।
9- तीलू रौतेली पेंशन योजना – 1 अप्रैल 2014
ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि कार्य करते हुये 20 से 40 प्रतिशत तक विकलांग हुये व्यक्तियों को सालाना 800 रुपए पेंशन देने का प्रावधान किया गया है ।
10- पर्यावरण मित्र योजना –2006
पर्यावरण के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से 11 मार्च 2006 को श्रीनगर गढ़वाल से शुरू की गयी इस योजना के प्रणेता सरी हरक सिंह रावत हैं । इस योजना के नटरगत घर में जैविक और अजैविक कूड़े के निस्तानान्तरित किए जाने की शुरुआत हुई । पर्यावरण मित्रों द्वारा जैविक कूड़ा तथा अजैविक कूड़ा एकत्रित किया जाता है ।
जैविक कूड़ा गलने और नष्ट होने वाला कूड़ा होता है जैसे- सब्जियाँ, फल, पत्तेआदि । , जबकि अजैविक कूड़ा गलने वाला किन्तु न नष्ट होने वाला कूड़ा है जैसे- प्लास्टिक, पोलिथिन,
11- हमारी कन्या हमारा धन योजना – 2014
हमारी कन्या हमारा धन योजना नन्दा देवी कन्या धन योजना का ही एक विस्तृत रूप है । 2009 के बाद जन्म लेने वाली बालिकाओं (जो जीवित हों) को 15000 की राशि प्रदान की जाएगी, यदि उनके माता पिता ग्रामीण क्षेत्रों में 36 हजार तथा शहरी क्षेत्रों में 42 हजार प्रातिवर्ष कमाते हों ।
12- मेरे बुजुर्ग-मेरे तीर्थ योजना – 2014
राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी खर्च पर चरधाम यात्रा करवाने के उद्देश्य से इस योजना का शुभारंभ किया गया है । योजना का उद्देश्य बुजुर्गों के प्रति सामाजिक मूल्यों को बचाना, उनका सम्मान व प्रोत्साहन जैसे ककई पहलू शामिल हैं ।
13- उत्तराखंड वन संसाधन प्रबंधन परियोजना – 2014
पंचायती वनों को सुदृढ़ बनाने और स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने के लिए यह योजना वर्ष 2014-15 में जापान सरकार के सहयोग से शुरू की गयी है ।
14- राज्य शैक्षिक पुरस्कार योजना – 2009
प्रसिद्ध साहित्यकार शैलैश मटियानी के नाम से रजाया शैक्षिक योजना पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 2009 में की गयी थी ।
15- तेजस्वी छात्रवृति योजना –
इस योजना के तहत बी॰पी॰एल॰ परिवार की बालिकाओं को कक्षा 9 में प्रवेश लेने पर 1000 रुपए तथा कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर 2000 रुपए वार्षिक देने का प्रावधान है ।
कुछ अन्य महत्वपूर्ण योजनाएँ
16- स्वजल योजना
17- हिमालयी आजीविका सुधार योजना
18- महिला डेयरी विकास योजना
19- एकीकृत बाल विकास योजना
20- उत्तराखंड हेल्थ सिस्टम योजन
21- जलागम प्रबंधन योजना
22- सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी
23- ए॰डी॰बी॰ शहरी एवं नगरीय विकास योजना
24- उत्तराखंड में सभी के लिए शिक्षा योजना
25- राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान [रमसा]
अन्य आपको मिलें तो नीचे कमेन्ट में जरूर लिखियेगा ।

Comments

Popular posts from this blog

थॉमस जैफर्सन के अनमोल विचार । THOMAS JEFFERSON QUOTES IN HINDI

सुमित्रानंदन पंत जी की कुमांउनी कविता

“The Cockroach Theory for Self Development” by Sundar Pichai