किसी जन्नत से कम नहीं भारत के ये 10 गांव

वैसे तो कहते हैं कि भारत गांवों में ही बसता है, लेकिन हम तो कहेंगे की जन्नत भी गांवो में ही बसती है। दरअसल गांव की मिट्टी में जो देसीपन है जो अपनापन महसूस होता है वो शहरों में कहां। कभी शहरों से निकल कर देखिए गांव की सुकून और शांति, मन को एक अलग ही एहसास दिलाती है। भारत को तो गांवों का देश कहा ही इसलिए जाता है। यहां के गांव अपने आप में ही बेहद खूबसूरत होते हैं। आज हम आपको ऐसे ही गांव की सैर करवाएंगे जहां आपको सुकून और ख़ुशी मिलेगी और वहां की खूबसूरती देख आप भी खिल उठेंगे ।

1.कलप, उत्तराखंड

kalpa

ये गांव भी किसी जन्नत से कम नहीं है, गढ़वाल का ये गांव बिल्कुल अनछुआ और बेहद ही खूबसूरत है।

2.चितकुल गांव, हिमाचल प्रदेश

chitkul

कुछ बातें ऐसी होती हैं कि शब्दों में बयां नहीं की जा सकती।  कुछ ऐसी ही खूबसूरती है इस गांव की। यहां की सुंदरता और इस जगह का नज़ारा देखकर आप शहर की ज़िंदगी को भूल जाएंगे।

3 लामयुरु, लद्दाख

6689798893_568ffc4d8e_z

लद्दाख का नाम सुनते ही मन में खूबसूरत वादियों की तस्वीर आ जाती है, लेकिन इस गांव की खिली हुई धूप के बीच घूमने जैसा अनुभव और किसी जगह पर घूमने पर नहीं मिलता, ये गांव अपने आप में अद्भूत है।
4.मावलिनोंग, मेघालय
malingav
क्या आप जानते हैं इस गांव को एशिया का सबसे स्वच्छ गांव होने का दर्ज़ा प्राप्त है। अब गांव स्वच्छ होगा तो ज़ाहिर सी बात है खूबसूरत भी तो होगा ही।

5.प्रागपुर, कांगड़ा घाटी

pragoverview

आपको बता दें ये गांव खूबसूरत तो है ही साथ ही हिमाचल में स्थित इस गांव को भारत का पहला गांव भी कहा जाता है।

6.जुलुक गांव, सिक्किम

zuluk

यहां पंहुच पाना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि ऊंची पहाडियों पर पंहुच पाना आसान थोड़े ही है। इस गांव की खूबसूरती देखने के लिए थोड़ी मशक्कत ज़रूर करनी पड़ती है लेकिन पहुंचने के बाद आपका दिल बाग़-बाग़ हो जाएगा।

7.पैनामिक, लद्दाख

panamikh

आपको बता दें भारत में गर्म पानी के झरनों वाली ये एकमात्र जगह है।

8.मट्टम, तमिलनाडु

muttom

वैसे तो ये गांव खूबसूरत तो है ही लेकिन यहां लाइटहाउस से सूर्यास्त का नज़ारा देखने वाला होता है। यहां एक बार घूमकर आप कहीं और जाने की इच्छा नहीं रखेंगे।

9.किब्बर, स्पिरिट वैली, हिमाचल प्रदेश

kibber

वैसो तो यह दुनिया के सबसे बड़े और ऊंचे मठों में से एक है, लेकिन साथ ही ये अपनी खूबसूरती के लिए भी दुनिया में फेमस है। ये गांव 14 हज़ार फ़ीट की ऊंचाई पर है।

10.मलाना, हिमाचल प्रदेश

P4071548

मलाना नदी के तट पर स्थित ये गांव समुद्दी तट से 13000 फीट की ऊंचाई पर है। यहां सालों साल बर्फ़ीली खूबसूरती देखने को मिलती है।


Comments

Popular posts from this blog

थॉमस जैफर्सन के अनमोल विचार । THOMAS JEFFERSON QUOTES IN HINDI

सुमित्रानंदन पंत जी की कुमांउनी कविता

“The Cockroach Theory for Self Development” by Sundar Pichai