लता दीदी ने की अपने फैंस से दिल को छू जाने वाली अपील

देश की फेमस सिंगर लता मंगेशकर का 28 सिंतबर को जन्मदिन है इस बार जन्मदिन के मौके पर लता दीदी ने अपने फैंस से दिल को छू जाने वाली अपील की है। दरअसल उन्होंने एक इमोशनल ट्वीट करते हुए उरी में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों और देश की रक्षा में लगे जवानों को याद करने और उनके लिए कुछ मदद करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस बार लोग उन्हें गिफ्ट ना भेजकर उन जवानों और उनके परिवार की मदद करें जो सीमा हमारे लिए जान कुर्बान करते हैं।
गौरतलब है कि 28 सितंबर को स्वर कोकिला लता मंगेशकर 87 साल की हो जाएंगी। लता मंगेशकर का जन्म मध्घ्य प्रदेश इंदौर में हुआ था। उन्होंने उरी हमले की पहले भी निंदा की थी अपने ट्विटर पेज पर लिखा था, उरी में किए गए आतंकवादी हमले को मैं कायरता का सबूत मानती हूं और उसकी कड़े शब्दों में निंदा करती हूं। बता दें कि  चीन के खिलाफ 1962 में हुए युद्ध के बाद ’ए मेरे वतन के लोगों…’ गीत गाकर हर हिन्दुस्तानी के दिल में देशभक्ति जगा दी थी।
पढ़िए इमोशनल अपील..
-उन्होंने आगे लिखा, मैं ऐसा मानती हूं कि माता, पिता, गुरु, मातृभूमि और मातृभूमि के रक्षक हमारे वीर जवान, इनके लिए इंसान जितना भी करे वो कम है।
-हमारे देश के वीर जवान जो देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की भी परवाह नहीं करते, उनकी वजह से हम सुरक्षित रहते हैं। हमारा भी परम कर्तव्य बनता है कि हम उनके लिए जो भी कुछ हो सके वह जरूर करें।
– उन्होंने कहा, ’आप में से हजारों लोग मुझे हर साल फूल, मिठाई, और केक भेजते हैं। इस साल, मैं आप सभी विनती करती हूं कि आप मुझे ये चीजें भेजने की बजाए हमारे बहादुर जवान भाइयों के लिए दान करें।
-लता ने लोगों से कहा कि वह खुद भी अपने देश के वीर जवानों के लिए ’आर्मी वेलफेयर फंड बैटल कैजुअल्टीज’ में कुछ धन राशि अर्पण कर रही हैं। अगर आप भी अपनी सामर्थ्य के अनुसार, कुछ दान कर सकें तो जरूर करें।
Namaskar. Main aisa maanti hun ki mata,pita,guru, matrubhumi aur matrubhumi ke rakshak hamare veer jawan (cont)http://
 

Uri mein kiye gaye aatankwadi hamle ko main kaayarta ka saboot maanti hun, aur uski kadi shabdo'n mein ninda (cont)http://
 

Comments

Popular posts from this blog

थॉमस जैफर्सन के अनमोल विचार । THOMAS JEFFERSON QUOTES IN HINDI

सुमित्रानंदन पंत जी की कुमांउनी कविता

“The Cockroach Theory for Self Development” by Sundar Pichai