बस लगे रहो !
एक ऐसा इंसान जो पुरे जीवन भर संघर्ष ही करता रहा, लेकिन जीवन के अपने अंतिम दिनों में सफलता की एक ऐसी मिसाल पेश की जिसे सुनकर कोई भी दांतों तले उंगलियां दबा लेगा।
जब वो 5 साल के थे तब उनके पिता का देहान्त हो गया। 16 साल की उम्र में स्कूल छोड़ना पड़ा। 17 साल की उम्र तक उन्हें 4 नौकरियों से निकाला जा चुका था। 18 साल की उम्र में ही शादी हो गयी। 18 से 22 वर्ष की आयु तक कंडकटर की नौकरी की आर्मी में गए वहां से निकाल दिया गया।
Law स्कूल में दाखिला लेने गए, रिजेक्ट कर दिया गया! लोगों के बीमा का काम शुरू किया - फेल ! 19 साल की उम्र में पिता बने। 20 साल की उम्र में उनकी पत्नी उनको छोड़ के चली गयी और बच्ची को अपने साथ ले गयी। फिर एक होटल में बावर्ची का काम किया।
अपनी खुद की बेटी से मिलने के लिए उसे किडनेप करने की कोशिश की – फेल। और अंतः 65 साल की उम्र में रिटायर हो गए। रिटायरमेंट के बाद पहले ही दिन सरकार की ओर से मात्र $105 का चेक मिला । जीवन में कई बार आत्महत्या करने की कोशिश की!
एक बार एक पेड़ के नीचे बैठ कर अपनी जिंदगी के बारे में लिख रहे थे तभी अहसास हुआ कि अभी बहुत कुछ करना बाकि है। वो एक शानदार कुक(बाबर्ची) थे। बस सरकार से मिले 105 $ के चेक में से 87 $ निकाले और कुछ चिकन फ्राई करके उसे गली गली में बेचने लगे ।
याद कीजिये जो इंसान 65 साल की उम्र में आत्महत्या करना चाह रहा था। वही इंसान यानि कर्नल सैंडर्स 88 साल की उम्र में बने अरबपति यानि Kentucky Fried Chicken (KFC) के मालिक। आज दुनिया भर में KFC के चैन होटल्स और रेस्टॉरेंट हैं और आज KFC विश्व का एक बहुत बड़ा ब्रांड बन चुका है।
आप चिकन पसंद करते हो या नहीं, ये अलग बात है। लेकिन कर्नल सैंडर्स का संघर्ष वास्तव में दिल चीर देने वाला है। एक इंसान जिसने अपना पूरा जीवन संघर्ष करते हुए निकाल दिया। यहाँ तक कि 65 वर्ष की आयु में आत्महत्या करने की कोशिश भी की, वही इंसान 88 साल की उम्र तक अरबपति बन गया।
दोस्तों किस्मत कभी भी पलट सकती है। बहुत से लोग ये शिकायत करते हैं कि उनकी सारी जिंदगी दुःखों से संघर्ष करते निकल गयी। कर्नल सैंडर्स की कहानी उन लोगों के लिए एक वरदान साबित हो सकती है। उनकी कहानी बताती है कि कभी निराश मत होइये, अपनी अंतिम सांस तक प्रयास कीजिये, क्यूंकि किस्मत पलटते देर नहीं लगती।
सफलता का एक ही मूल मंत्र है : बस "लगे रहो"
गिरो, उठो, फिर गिरो, फिर उठो मगर कभी भी हार मत मानो। आप जितना गिरो उससे कही अधिक उठने का प्रयास करो एक दिन सफलता निश्चित ही आपके कदम जरूर चूमेगी ।
जब वो 5 साल के थे तब उनके पिता का देहान्त हो गया। 16 साल की उम्र में स्कूल छोड़ना पड़ा। 17 साल की उम्र तक उन्हें 4 नौकरियों से निकाला जा चुका था। 18 साल की उम्र में ही शादी हो गयी। 18 से 22 वर्ष की आयु तक कंडकटर की नौकरी की आर्मी में गए वहां से निकाल दिया गया।
Law स्कूल में दाखिला लेने गए, रिजेक्ट कर दिया गया! लोगों के बीमा का काम शुरू किया - फेल ! 19 साल की उम्र में पिता बने। 20 साल की उम्र में उनकी पत्नी उनको छोड़ के चली गयी और बच्ची को अपने साथ ले गयी। फिर एक होटल में बावर्ची का काम किया।
अपनी खुद की बेटी से मिलने के लिए उसे किडनेप करने की कोशिश की – फेल। और अंतः 65 साल की उम्र में रिटायर हो गए। रिटायरमेंट के बाद पहले ही दिन सरकार की ओर से मात्र $105 का चेक मिला । जीवन में कई बार आत्महत्या करने की कोशिश की!
एक बार एक पेड़ के नीचे बैठ कर अपनी जिंदगी के बारे में लिख रहे थे तभी अहसास हुआ कि अभी बहुत कुछ करना बाकि है। वो एक शानदार कुक(बाबर्ची) थे। बस सरकार से मिले 105 $ के चेक में से 87 $ निकाले और कुछ चिकन फ्राई करके उसे गली गली में बेचने लगे ।
याद कीजिये जो इंसान 65 साल की उम्र में आत्महत्या करना चाह रहा था। वही इंसान यानि कर्नल सैंडर्स 88 साल की उम्र में बने अरबपति यानि Kentucky Fried Chicken (KFC) के मालिक। आज दुनिया भर में KFC के चैन होटल्स और रेस्टॉरेंट हैं और आज KFC विश्व का एक बहुत बड़ा ब्रांड बन चुका है।
आप चिकन पसंद करते हो या नहीं, ये अलग बात है। लेकिन कर्नल सैंडर्स का संघर्ष वास्तव में दिल चीर देने वाला है। एक इंसान जिसने अपना पूरा जीवन संघर्ष करते हुए निकाल दिया। यहाँ तक कि 65 वर्ष की आयु में आत्महत्या करने की कोशिश भी की, वही इंसान 88 साल की उम्र तक अरबपति बन गया।
दोस्तों किस्मत कभी भी पलट सकती है। बहुत से लोग ये शिकायत करते हैं कि उनकी सारी जिंदगी दुःखों से संघर्ष करते निकल गयी। कर्नल सैंडर्स की कहानी उन लोगों के लिए एक वरदान साबित हो सकती है। उनकी कहानी बताती है कि कभी निराश मत होइये, अपनी अंतिम सांस तक प्रयास कीजिये, क्यूंकि किस्मत पलटते देर नहीं लगती।
सफलता का एक ही मूल मंत्र है : बस "लगे रहो"
गिरो, उठो, फिर गिरो, फिर उठो मगर कभी भी हार मत मानो। आप जितना गिरो उससे कही अधिक उठने का प्रयास करो एक दिन सफलता निश्चित ही आपके कदम जरूर चूमेगी ।
Comments
Post a Comment