'मन की बात'

गत रविवार आदरणीय प्रधानमंत्री जी के प्रसिद्ध कार्यक्रम 'मन की बात' में कई प्रेरणा दयाक लोगों का जिक्र किया गया जिनमे पौड़ी गढ़वाल के संतोष जी की ऑडियो भी सुनाई गई. कुछ अंश इस कार्यक्रम के -
नरेंद्र मोदी: मेरे प्यारे देशवासियो, उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल से संतोष नेगी जी ने phone करके अपना एक अनुभव share किया है। जल संचय की बात पर उन्होंने मुझे संदेश दिया है। उनका ये अनुभव देशवासियो, आपको भी काम आ सकता है: -
संतोष जी: “हमने आपकी प्रेरणा से अपने विद्यालय में वर्षा जल ऋतु शुरू होने से पहले ही 4 फीट के छोटे-छोटे ढाई-सौ गड्ढे खेल के मैदान के किनारे-किनारे बना दिए थे, ताकि वर्षा जल उसमें समा सके। इस प्रक्रिया में खेल का मैदान भी खराब नहीं हुआ, बच्चों के डूबने का खतरा भी नहीं हुआ और करोड़ों लीटर पानी मैदान का हमने वर्षा जल सब बचाया है।”
नरेंद्र मोदी: संतोष जी, मैं आपका अभिनन्दन करता हूँ कि आपने मुझे ये संदेश दिया और पौड़ी गढ़वाल, पहाड़ी इलाका और वहाँ भी आपने काम किया, आप बधाई के पात्र हैं।

Comments

Popular posts from this blog

थॉमस जैफर्सन के अनमोल विचार । THOMAS JEFFERSON QUOTES IN HINDI

The Dangers of Double-Checking

Top places to visit in Almora